रेयान स्कूल हत्याकांड : प्रद्युम्न के पिता का दावा-मंत्री ने कहा था सीबीआइ जांच की मांग मत करो
गुरुग्राम/चंडीगढ़ : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मारे गये सात साल के बच्चे प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने उनसे कहा था कि सीबीबाइ जांच की मांग पर जोर न दें. मंत्री ने हालांकि इन दावों को निराधार बताकर खारिज किया […]
गुरुग्राम/चंडीगढ़ : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मारे गये सात साल के बच्चे प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने उनसे कहा था कि सीबीबाइ जांच की मांग पर जोर न दें. मंत्री ने हालांकि इन दावों को निराधार बताकर खारिज किया है. ठाकुर ने कहा कि मंत्री ने उनसे कहा था कि सीबीआइ जांच के खत्म होने में कम से कम एक साल का वक्त लगेगा और उन्हें राज्य पुलिस की जांच पर भरोसा करना चाहिए.
ठाकुर ने कहा-पहले, मुझे समझ नहीं आया कि मंत्री ने ऐसा क्यों कहा, लेकिन मीडिया में उनके बयान कि सीबीआइ जांच की मांग करना फैशन बन गया है और वह सीबीआइ द्वारा 11वीं के छात्र को आरोपी बनाये जाने पर विश्वास नहीं करते, से मुझे उन पर संदेह हुआ. वह हमें हतोत्साहित करना चाहते थे जिससे हमें सीबीआइ जांच की मांग न करें. पिता ने कहा कि उन्होंने मंत्री को बताया कि अगर सीबीआइ भी समान नतीजे पर पहुंचती है तब हम इसे मान लेंगे. लेकिन, हम पहले सीबीआइ जांच चाहते हैं. सिंह, मनोहर लाल खट्टर सरकार में लोकनिर्माण मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि वह बच्चे की हत्या के बाद यद्यपि ठाकुर के घर गये थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उनसे सीबीआइ जांच की मांग नहीं करने की बात नहीं कही थी.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, कोई भी सरकार घटना के दिन ही मामले की जांच को सीबीआइ को नहीं सौंप देती. उसके पिता से पूछिये, मैंने उनसे कहा था कि सरकार को कम से कम 4-5 दिन जांच तो करने दीजिये. और अगर वह उससे संतुष्ट न हों तब हम सीबीआइ जांच की सिफारिश करेंगे. गुरुग्राम के बादशाहपुर से विधायक सिंह ने कहा, अगर पहले दिन ही जांच सीबीआइ को सौंप दी जायेगी तब इसका मतलब है कि हरियाणा पुलिस विफल हो गयी. प्रदेश की एजेंसी पहले जांच करती है.
मंत्री ने कहा कि ठाकुर की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से बात कर सीबीआइ जांच पर जोर दिया जिसका आदेश कुछ ही दिनों में कर दिया गया था. उन्होंने कहा, यह स्तब्ध करनेवाला है कि निराधार आरोप लगाये जा रहे हैं. इस बीच, ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा, बरुन ने मुझे बताया कि मंत्री और आरोपी छात्र के पिता के बीच बेहद नजदीकियां हैं. मंत्री ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि वह 11वीं के छात्र के परिवार को जानते हैं जिसे हत्या के संबंध में सीबीआइ ने हाल ही में पकड़ा है. सिंह ने कहा, मैं किशोर या उस जगह को नहीं जानता जहां से वह आता है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार को फौरन सीबीआइ को जांच सौंप देनी चाहिए थी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में खट्टर सरकार की भूमिका उजागर हो चुकी है.