मणिपुर में मुठभेड़ : दो उग्रवादी मारे गये, सेना का एक जवान भी शहीद

इंफाल : मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार की सुबह हुई मुठभेड में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो उग्रवादी मारे गये. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन अन्य उग्रवादी और एक जवान जख्मी हो गये. अधिकारी ने कहा, पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 9:48 PM

इंफाल : मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार की सुबह हुई मुठभेड में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो उग्रवादी मारे गये. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन अन्य उग्रवादी और एक जवान जख्मी हो गये. अधिकारी ने कहा, पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों का एक समूह सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला करने की योजना बना रहा है.

चार असम रेजिमेंट के जवानों ने उग्रवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान की शुरुआत की. सैनिकों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि उग्रवादी कोरकॉम संगठन के थे जो छह उग्रवादी संगठनों का गठजोड़ है. उन्होंने कहा कि उनसे एक राइफल और तीन आइइडी बम बरामद किये गये.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में जख्मी हुए दो जवानों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से लिमाखोंग स्थित सेना के अस्पताल में ले जाया गया. उन्होंने कहा कि उनमें से एक की मृत्यु अस्पताल में हो गयी. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और सुरक्षा बल अब भी तलाशी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version