सेक्स सीडी विवाद में फंसे हार्दिक पटेल को याद आये अटल बिहारी वाजपेयी, यह है वजह

अहमदाबाद : कथित सेक्स सीडी को लेकर विवाद में आये पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इस मुद्दे पर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में इसे फर्जी करार दिया है. साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 11:21 AM

अहमदाबाद : कथित सेक्स सीडी को लेकर विवाद में आये पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इस मुद्दे पर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में इसे फर्जी करार दिया है. साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि उक्त वीडियो मेरे जैसे दिखने वाले किसी अन्य व्यक्ति की है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को मैंने विदेश में रह रहे अपनी पहचान के लोगों के पास भेजा, जिन्होंने इसकी जांच कराने के बाद इसे फर्जी करार दिया.

इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने कहा कि मान लीजिए वह मेरा ही वीडियो था तो क्या 23 साल के एक युवक को गर्लफ्रेंड रखने का हक नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या 23 साल के युवक की गर्लफ्रेंड नहीं होगी तो 50 साल के व्यक्ति की गर्लफेंड होगी. हार्दिक पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार कहा था कि वे अविवाहित हैं, कुंवारे नहीं हैं.

हार्दिक पटेल ने कहाहैकिगुजरातविधानसभा का यह चुनाव भाजपा बनामकांग्रेसनहीं बल्कि भाजपा बनामहार्दिक पटेल हो गया है. पाटीदार नेताओं केसाथछोड़ जाने पर उन्होंने कहाकि उन्होंने कई रैलियांकी हैंऔर उनकी ताकत बढ़ीहै. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक विधायक बस में एक महिला से दुर्व्यवहार करता है और उस पर वे कुछ नहीं कहते हैं.

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने आरक्षण पर उनके प्रस्ताव को मान लिया है. वे आरक्षण पर संवैधानिक संभावनाओं की पड़ताल करेंगे. उन्होंने कहा है कि हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है. हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं अपने लोगों को कांग्रेस के लिए वोट देने नहीं कह रहा हूं, लेकिन मैं निजी तौर पर उसे वोट दे सकता हूं. इस तरह बहुत से लोग वोट दे सकते हैं.

यह खबर पढ़ें :

गुजरात की राजनीति में जारी है सीडी का गंदा खेला, आज फिर आया हार्दिक पटेल का विवादस्पद वीडियो

Next Article

Exit mobile version