तोगडिया ने मीडिया समूहों को भेजा कानूनी नोटिस
नयी दिल्ली : मुस्लिमों को निशाना बनाकर कथित रुप से दिये गये घृणापूर्ण भाषण के कारण आलोचनाओं में घिरे विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने मीडिया खबरों को गलत, दुर्भावनापूर्ण और शरारतपूर्ण करार दिया और कहा कि वह मीडिया समूहों को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं. खबर में कहा गया कि तोगडिया ने […]
नयी दिल्ली : मुस्लिमों को निशाना बनाकर कथित रुप से दिये गये घृणापूर्ण भाषण के कारण आलोचनाओं में घिरे विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने मीडिया खबरों को गलत, दुर्भावनापूर्ण और शरारतपूर्ण करार दिया और कहा कि वह मीडिया समूहों को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं.
खबर में कहा गया कि तोगडिया ने गुजरात में हिन्दुओं से कहा था कि हिन्दू बहुल क्षेत्रों में संपत्ति खरीदने से मुस्लिमों को रोका जाये तथा उन्हें जबरदस्ती उन मकानों पर कब्जा कर लेना चाहिए जिन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने पहले ही खरीद लिया है.
तोगडिया की ओर से उनके वकील द्वारा जारी एक कानूनी नोटिस में कहा, गुजरात में इस कथित घटना की खबर…गलत, दुर्भावनापूर्ण और शरारतपूर्ण है. विहिप नेता ने शनिवार रात लोगों के एक समूह से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने ऐसी कोई सलाह नहीं दी जो सामाजिक या कानूनी रुप से गलत हो.
नोटिस में कहा गया, हम यहां यह बात बल देकर कहना चाहते हैं कि मेरे मुवक्किल द्वारा उपरोक्त समूह को दी गयी सलाह में सामाजिक या कानूनी रुप से कुछ भी गलत नहीं था. उक्त रिपोर्ट में पूरी तरह से गलत खबर दी गयी जिसका मकसद मेरे मुवक्किल की सामाजिक तौर पर छवि खराब करना है. तोगडिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने दिल्ली एवं गुजरात के मीडिया समूहों को कानूनी नोटिस भेजने शुरु कर दिये हैं.