फारुक के समर्थन में उतरे उमर, कहा-केंद्र को कदम उठाकर मेरे पिता को गलत साबित करना चाहिए

श्रीनगर : फारुक अब्दुल्ला द्वारा पाक के कब्जेवाले कश्मीर (पीओके) पर विवादित बयान देने के एक दिन बाद, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि केंद्र को पीओके को वापस लेने का कदम उठाकर उनके पिता को गलत साबित करना चाहिए. उमर ने ट्वीट किया, आपको इसे वापस लेने से कौन रोक रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 10:28 PM

श्रीनगर : फारुक अब्दुल्ला द्वारा पाक के कब्जेवाले कश्मीर (पीओके) पर विवादित बयान देने के एक दिन बाद, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि केंद्र को पीओके को वापस लेने का कदम उठाकर उनके पिता को गलत साबित करना चाहिए. उमर ने ट्वीट किया, आपको इसे वापस लेने से कौन रोक रहा है? खोखले शब्दों के बजाय डाक्टर (फारुक) अब्दुल्ला को अपने कदमों से गलत साबित कीजिये. नेशनल कांफ्रेंस के नेता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि कोई भी भारत को पीओके वापस लेने से नहीं रोक सकता.

अहीर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के इतर कहा, मैं कहता हूं कि पाक का कब्जेवाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों के कारण यह पाकिस्तान के पास है. अगर हम पीओके को वापस लेने का प्रयास करते हैं तो हमें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता, क्योकि यह हमारा अधिकार है. फारुक अब्दुल्ला ने इस सप्ताह विवादित बयान देते हुए कहा था कि पीओके पाकिस्तान जबकि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान कितनी भी जंग लड़ लें, लेकिन यह बदल नहीं सकता.

Next Article

Exit mobile version