मुस्लिम विरोधी टिप्पणी से शिवसेना ने झाड़ा पल्ला,कहा,यह कदम का निजी विचार
मुंबई : नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाली रैली में अपने नेता रामदास कदम की ओर से ‘मुस्लिम विरोधी’ टिप्पणी किए जाने से खुद को अलग करते हुए शिवसेना ने आज कहा कि ये कदम के निजी विचार हैं और पार्टी का रुख ऐसा नहीं है. शिवसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्री रामदास कदम की […]
मुंबई : नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाली रैली में अपने नेता रामदास कदम की ओर से ‘मुस्लिम विरोधी’ टिप्पणी किए जाने से खुद को अलग करते हुए शिवसेना ने आज कहा कि ये कदम के निजी विचार हैं और पार्टी का रुख ऐसा नहीं है.
शिवसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्री रामदास कदम की ओर से दिया गया बयान श्री बालासाहेब ठाकरे, उद्धव जी ठाकरे और शिवसेना के बयान की भावनाओं के अनुरुप नहीं है. यह उनका निजी विचार है. पार्टी का हिंदुत्व पर स्पष्ट रुख है और इसे उद्धव जी समय समय पर स्पष्ट करते रहे हैं.’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने भी कदम की टिप्पणी के असर को कम करने के लिए कहा, ‘‘कदम ने जो कहा उसका मतलब यह था कि उन पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो अवैध रुप से यहां रह रहे हैं और मतदाता सूचियों में पंजीबद्ध हैं.’’
कदम ने कल यहां एक रैली में मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद कहा, ‘‘ये मुसलमान पुलिस के खिलाफ दंगा करते हैं और उनके वाहनों को जलाते हैं. उन्होंने हमारे शहीदों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया. इन मुसलमानों ने हमारी महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेडखानी की. मुझे भरोसा है कि नरेंद्र मोदी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह के काम करने वाले लोग सजा से बचने न पाएं.’’