गुजरात चुनाव : कांग्रेस और पाटीदार दे रहे हैं भाजपा को कड़ी टक्कर, जय श्रीराम के जवाब में ”जय सरदार” का नारा

नचिकेता देसाई जैसे-जैसे गुजरात का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी इस चुनाव में बढ़ती जा रही है. भाजपा के लिए गुजरात प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, तो अलग-अलग ताकतें उसके दावे को कमजोर बताते हुए लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी बीच संघ परिवार के ‘जय श्री राम’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 9:25 AM

नचिकेता देसाई

जैसे-जैसे गुजरात का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी इस चुनाव में बढ़ती जा रही है. भाजपा के लिए गुजरात प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, तो अलग-अलग ताकतें उसके दावे को कमजोर बताते हुए लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी बीच संघ परिवार के ‘जय श्री राम’ के नारे के जवाब में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के युवा कार्यकर्ताओं ने ‘जय सरदार’ का नारा दिया है. अबतक ‘जय श्री राम’ का नारा मतों का ध्रुवीकरण कर भाजपा को लाभ पहुंचाता रहा है.

इसे भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव : जानिए हार जीत का गणित और प्रमुख चुनावी मुद्दे

2002 के बाद भाजपा गुजरात में लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रही. इस बार 23 वर्षीय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पाटीदार आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के चुनाव प्रचारकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.

आलम यह है कि उनके भय से भाजपा के नेता पुलिस संरक्षण में अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. एक ओर जहां 4,000 से ज्यादा गांवों में लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं कांग्रेस #विकासगांडोथायोछे यानी ‘विकास पगला गया’ टैगलाइन से ‘गुजरात डेवलपमेंट मॉडल’ की हवा निकाल ने में जुटी है.

पीएएएस के युवा नेता भाजपा के निशाने पर

पीएएएस के युवा नेता भाजपा के निशाने पर हैं. कुछ पर आपराधिक मामले शुरू हो गये हैं. हार्दिक पटेल की एक ‘सेक्स सीडी’ भी जारी हुई है, जो इन दिनों चर्चा में है. माना जा रहा है कि हार्दिक को घेरने के लिए ऐसा किया गया. हालांकि, तीन नवंबर को ही मीडिया के सामने हार्दिक ने कहा था कि भाजपा उन्हें बदनाम करने के लिए सेक्स वीडियो लाने जैसी गंदी राजनीति कर सकती है.

संजय जोशी की भी सीडी आयी थी सामने

मालूम हो कि 2005 में तो संजय जोशी की भी एक सीडी सामने आयी थी. इसके बाद जोशी को उनके पद से हटा दिया गया था. पीएएस के संयोजक हार्दिक पटेल कांग्रेस के समर्थन में खुलकर सामने आये हैं. कांग्रेस ने उन्हें जीतने के बाद आरक्षण के लाभ की गारंटी दी है.

वीडियो की हुई निंदा

पीएएएस कोर कमिटी ने पाटीदारों, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से बड़ी संख्या में कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया है. इससे भाजपा के वोट बैंक को गंभीर झटका लग सकता है. सरदार पटेल समूह के संयोजक लालजी पटेल, जो पाटीदार आरक्षण के विरोध में खड़े हैं, ने भी ऐसे निंदनीय वीडियो बनाने पर भाजपा की गंदी राजनीति की निंदा की. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के ऐसे प्रयासों से पटेल समुदाय को गुमराह किया जा रहा है.

डरी हुर्इ है भाजपाः गोहिल

वहीं, राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि केवल इस बात से पता चला है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा डरी हुई है, जिसके लिए वह अपने विरोधियों को बदनाम करने के लिए किसी भी स्तर पर जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर गुजरात क्षेत्र में प्रचार के दौरान उभरते हुए युवा नेता हार्दिक, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी की भी चर्चा की और कहा कि भाजपा लोगों की आवाज को दबाने की साजिश रच रही है. महिलाओं की एक बैठक में राहुल ने कहा कि महिलाओं को राज्य विधानसभा में पुरुषों के साथ बराबर का प्रतिनिधित्व करना होगा.

Next Article

Exit mobile version