नो मिन्स नो…! सेक्स से इनकार करने पर युवक ने डेंगू से पीड़ित पत्नी को मार डाला

चंडीगढ़ : यदि आपने महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिं‍क’ देखी है तो आगे की खबर फिल्म की कहानी से मिलती जुलती है. सेक्स संबंध पर आधारित इस फिल्म के अंत में महानायक ने एक डायलॉग दिया था ‘नो मिन्स नो…’ लेकिन इस फिल्म से शायद समाज कुछ सबक नहीं लेना चाहता है. हम जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 11:08 AM

चंडीगढ़ : यदि आपने महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिं‍क’ देखी है तो आगे की खबर फिल्म की कहानी से मिलती जुलती है. सेक्स संबंध पर आधारित इस फिल्म के अंत में महानायक ने एक डायलॉग दिया था ‘नो मिन्स नो…’ लेकिन इस फिल्म से शायद समाज कुछ सबक नहीं लेना चाहता है. हम जिस घटना का जिक्र आगे कर रहे हैं वह हरियाणा की है. यहां पत्नी के सेक्स करने से इनकार करने पर एक युवक के अहम को ऐसी ठेस लगी कि उसने अपनी पत्नी की जान ले ली.

पुलिस की मानें तो हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई इस वारदात में जोगना खेरा गांव के रहने वाले 35 साल के संजीव कुमार ने अपनी पत्नी को इसलिए मार डाला क्योंकि उसने संजीव के जबरन सेक्स करने का विरोध किया था. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

घटना मंगलवार रात की है. वैवाहिक अधिकारों को लेकर उपजे विवाद पर पति-पत्नी की बहस के बाद संजीव ने 30 वर्षीय पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दोनों की शादी करीब एक दशक पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. आरोपी पेशे से पेंटर है. उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान संजीव ने माना कि वह पत्नी के साथ सेक्स करना चाहता था जिसका उसने विरोध किया. पत्नी के ऐसा करने पर संजीव को गुस्सा आ गया. इसके बाद उसने पत्नी के साथ जबरदस्ती की और इसी खींचतान में आरोपी ने उसकी जान ले ली. खबरों की मानें तो पत्नी की तबियत खराब थी. उसकी हेल्थ रिपोर्ट में डेंगू होने की बात सामने आयी थी.

Next Article

Exit mobile version