भाजपा को हराने के लिए अरुण शौरी ने विपक्ष को दिया Tips, कहा- चुनावी मैदान में संयुक्त उम्मीदवार उतारें

नयी दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता आैर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने अपनी ही पार्टी को हराने के लिए विपक्ष को मंत्र दिया है. एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर हमलावर हुए अरुण शौरी ने कहा कि अगर विपक्षी दलों को चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराना है, तो उन्हें एकजुट होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 11:18 AM

नयी दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता आैर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने अपनी ही पार्टी को हराने के लिए विपक्ष को मंत्र दिया है. एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर हमलावर हुए अरुण शौरी ने कहा कि अगर विपक्षी दलों को चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराना है, तो उन्हें एकजुट होना होगा. शौरी ने कहा कि विपक्ष को भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारना चाहिए, जिससे मुकाबला दो लोगों के बीच में रहे.

उन्होंने कहा कि जैसा कि इस्लामी चरमपंथ में होता है, अगर कोई प्रवचन दे रहा है तो कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं, जब वे हथियार उठाकर जमीन कब्जा लेते हैं, तो यह असल समस्या बन जाती है. आपको उन्हें सैन्य तरीके से हराना होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि इसलिए लोकतंत्र में भी इस तरह के बलों की हार चुनावी सुधार के जरिए होनी चाहिए. विपक्ष तथा अन्य के नेताओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार.

इसे भी पढ़ेंः अरुण शौरी का सरकार पर हमलाः ढार्इ लोग ही लेते हैं आर्थिक फैसले, मोदी का समर्थन जीवन की दूसरी बड़ी भूल

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी जीएसटी, नोटबंदी, अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि जीएसटी के कारण देशवासियों को हुई मुश्किलों के लिए जेटली को पद से इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को जेटली बोझ लगते हैं. आपको बता दें कि अरुण जेटली गुजरात से ही राज्यसभा सदस्य चुने गये हैं.

वित्त मंत्री जेटली ने कुछ दिन पहले कहा था कि सिन्हा 80 साल की उम्र में काम की तलाश कर रहे हैं. इस पर सिन्हा ने कहा कि वह अब भी तंदुरुस्त हैं और उन लोगों की तरह नहीं हैं जो बैठकर भाषण देते हैं. उनका इशारा संसद में बजट भाषण के बीच में जेटली के बैठ जाने की तरफ था.

Next Article

Exit mobile version