प्रवासी भारतीयों ने 6 माह में देश में जमा किये करीब 65 अरब डालर: लार्ड पॉल
नयी दिल्ली : भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए ब्रिटेन स्थित प्रमुख उद्योगपति स्वराज पॉल ने कहा है कि पिछले छह महीने में एनआरआई जमा के जरिए देश में लगभग 65 अरब डालर आये है. ब्रिटेन के कपारो समूह के संस्थापक अध्यक्ष, पॉल ने यह भी कहा कि […]
नयी दिल्ली : भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए ब्रिटेन स्थित प्रमुख उद्योगपति स्वराज पॉल ने कहा है कि पिछले छह महीने में एनआरआई जमा के जरिए देश में लगभग 65 अरब डालर आये है.
ब्रिटेन के कपारो समूह के संस्थापक अध्यक्ष, पॉल ने यह भी कहा कि भारत प्रवासी भारतीयों के योगदान को अक्सर बिसरा देता है. उन्होंने यहां एनआरआई इंस्टीच्यूट में अपने सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में कहा अब भी, पिछले साल तक या इस साल जब भारत के सामाने वित्तीय संकट आया तो सरकार ने पाया कि हमारे बैंक एनपीए के बोझ से दबे हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक के आह्वान पर प्रवासी भारतीय देश के लिए खडे हो गये. पॉल ने कहा पिछले छह महीने में प्रवासी भारतीयों की जमा के माध्यम से देश में करीब 65 अरब डालर आ चुके हैं. उन्होंने कहा, भारत प्रवासी भारतीयों के योगदान को अक्सर यह भूल जाता है. उन्होंने ही 1990 के दशक में भारत सरकार ने जब कारोबार के रास्ते खोले तब भी एनआरआई की मदद के लिए आये.
पॉल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार और भारत के लोग प्रवासी भारतीयों को अपना समझेंगे. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय समुदाय भारत पर उतना ही गर्व करता है जितना कि कोई भारतवासी करता है. लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता रिश्वत से नहीं प्रभावित किया जा सकता.