10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूडीज की रेटिंग के बाद सरकार थपथपा रही है अपनी पीठ, येचुरी – अखिलेश ने साधा निशाना

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय एजेंसी मूडीज की सालाना रिपोर्ट में भारत की वित्तीय साख को ऊंची श्रेणी मिली है. इस खबर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई फैसलों को महत्वपूर्ण बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय दिया. अब इस पर विरोधी पार्टी के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है. माकपा नेता सीताराम […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय एजेंसी मूडीज की सालाना रिपोर्ट में भारत की वित्तीय साख को ऊंची श्रेणी मिली है. इस खबर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई फैसलों को महत्वपूर्ण बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय दिया. अब इस पर विरोधी पार्टी के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है. माकपा नेता सीताराम येचुरी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने पिछले तीन साल में आर्थिक असमानता की खाई बढने के लिये केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. येचूरी ने कहा, अर्थव्यवस्था के विभिन्न मानकों की जमीनी हकीकत बताती है कि एक तरफ रोजगार और विकास की दर घट रही है वहीं ग्रामीण असंतोष, कुपोषण, लैंगिक भेदभाव और भुखमरी जैसी समस्याएं बढ रही हैं. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद भारत की वित्तीय साख को ऊंचा करते हुए बीएए2 श्रेणी में रखा है. इससे पहले मूडीज की सूची में भारत निचली श्रेणी बीएए3 में रखा गया था.
येचुरी ने ट्वीट में कहा है कि तीन साल में आर्थिक असमानता तेजी से बढी है. भारतीय संपत्ति का 58 प्रतिशत हिस्सा एक प्रतिशत लोगों के पास है. उन्होंने इसे अमीर और गरीब के बीच की खाई बढने का स्पष्ट सबूत बताते हुये कहा सरकार आखिरकर किसे बेवकूफ बना रही है. आर्थिक मोर्चे पर सरकार को विफल बताते हुये येचुरी ने सरकार से पूछा क्या मोदी सरकार यह चाहती है कि गरीब, भूखे, आंदोलनरत किसान और बेरोजगार हुये लोग आर्थिक बदहाली के इन आंकडों को खायें.उन्होंने सरकार की अर्थनीति को जुमलानोमिक्स बताते हुये कहा कि यह हालत भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के पीडतिों और नाउम्मीद हुये लोगों के प्रति भद्दा मजाक है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज भगवा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि उसका काम सिर्फ नफरत फैलाना है. वह सिर्फ लोगों का ध्यान बंटाने के लिए कभी झाडू उठा लेते हैं तो कभी मास्क पहन लेते हैं. अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा से अब कोई उम्मीद नहीं कर सकते.उसका पहला काम यही है कि नफरत फैलाओ, झगडा लगाओ, दूसरों को अपमानित करो.उन्होंने कहा, … भाजपा दूसरों पर आरोप लगाती है लेकिन अब पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का राज है. बडे शहरों में सबसे ज्यादा मेयर भाजपा के हैं लेकिन पिछले दस पंद्रह साल में कूडा नहीं हटा.उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान बंटाने के लिए कभी नया झाडू आ जाता है तो कभी दस्ताने और मास्क आ जाते हैं.
अखिलेश ने कहा, कभी झाडू लगाना और कभी जेब से ओपियम (अफीम) की पुडयिा निकाल देना. इसके अलावा मैं नहीं समझता कि भाजपा की कोई दिशा है. प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आलू किसानों को कोई पूछने वाला नहीं है. गन्ना किसानों के बकाये का पूरा भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद की जाए. अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने 23 महीने में एक्सप्रेसवे बनाकर तैयार कर दिया था.अब मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण शीघ्रता से कराये.
उन्होंने कहा, यह सरकार की जिम्मेदारी है. केंद्र से पैसा मिल जाएगा. नीति आयोग भी सहयोग कर रहा है …. वो (भाजपा) कह रहे थे कि हम बनारस को जोड देंगे.अयोध्या को जोडना चाहते थे लेकिन कम से कम शुरुआत तो करें.सपा प्रमुख ने कहा कि एक्सप्रेसवे बनेगा तो प्रदेश को लाभ होगा.मंडी बनेगी तो किसानों को सही दाम मिलेगा.अमूल और पराग जैसी दूध की डेयरियां खुलेंगी तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था अच्छी होगी.लैपटॉप बंटेंगे तो डिजिटल भारत की दिशा में हम आगे बढेंगे.
बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि गठबंधन हो और कोई रास्ता निकले.हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है. हम रिश्ता ठीक करने में सबसे आगे रहते हैं. कानून व्यवस्था के प्रश्न पर अखिलेश ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा सरकार असफल हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें