छह वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने जिंदा चबाया,मौत
खंडवा (मप्र):मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम सिहाडा में आज दोपहर में आवारा कुत्तों ने एक मासूम बालिका को उस समय जिंदा चबा कर मौत के घाट उतार दिया, जब वह शौच के लिए एक खेत में गई थी. घटना के आक्रोशित ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में खंडवा संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल […]
खंडवा (मप्र):मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम सिहाडा में आज दोपहर में आवारा कुत्तों ने एक मासूम बालिका को उस समय जिंदा चबा कर मौत के घाट उतार दिया, जब वह शौच के लिए एक खेत में गई थी. घटना के आक्रोशित ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में खंडवा संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है.
ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार की चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ग्रामीणों को इन कुत्तों से निजात नहीं मिलेगी, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे. मोघट थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने आज यहां बताया, ‘‘शांतिलाल मालाकार की छह वर्षीय बेटी आरती को आज आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर जिंदा चबा कर जान से मार डाला’’.उन्होंने कहा कि घटना उस समय हुई, जब आरती खेत में शौच करने के लिए अकेली गई थी. यादव ने कहा कि शांतिलाल मजदूर है और आरती उसकी आठ बेटियों में से सातवें नंबर की थी. गांव के राधेश्याम मालाकार और मोहन मालाकार ने साफ चेतावनी दी है कि इन कुत्तों के संबंध में जब तक कोई नेता निर्णय नहीं लेता, तब तक वे किसी को भी वोट नहीं देंगे.
ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची मोघट पुलिस ने पंचनामा बनाकर बालिका के शव को 108 एम्बुलेंस से पोस्टमॉर्टम हेतु खंडवा जिला चिकित्सालय भेज दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. यादव ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर न जाने दें. जब घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने यादव को घेरा, तो उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस समस्या को लेकर गांव का एक प्रतिनिधि मंडल खंडवा जाए और खंडवा नगर निगम आयुक्त के सामने अपनी बात रखे.