Loading election data...

अब जम्मू में फारूक और ऋषि कपूर के खिलाफ शिकायत, हिंसा भड़काने का आरोप

जम्मू : एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से जुड़ी टिप्पणी पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और हिंदी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनपर देशद्रोह का मामले दर्ज करने की मांग की है. राज्य सरकार द्वारा गठित सिटीजंस अडवाइजरी कमेटी के पूर्व सदस्य सुकेश खजूरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 12:50 PM

जम्मू : एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से जुड़ी टिप्पणी पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और हिंदी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनपर देशद्रोह का मामले दर्ज करने की मांग की है. राज्य सरकार द्वारा गठित सिटीजंस अडवाइजरी कमेटी के पूर्व सदस्य सुकेश खजूरिया ने कल जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन कर पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा मानने के लिए दोनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 196 के तहत कार्वाई की मांग की.

उन्होंने याचिका में कहा कि दोनों के खिलाफ दंड संहिता (आरपीसी) की धारा 124-ए (देशद्रोह) और कानून के दूसरे प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाए. गौरतलब है कि गत 11 नवंबर को फारुक ने संवाददाताओं से कहा था कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और भारत एवं पाकिस्तान चाहे कितने भी युद्ध क्यों ना कर लें, यह बदलने वाला नहीं है.
खजूरिया ने अपनी शिकायत में कहा कि कपूर ने अब्दुल्ला का समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा, जम्मू-कश्मीर हमारा (भारत का) है और पीओके पाकिस्तान का. हम इसी तरह से अपनी समस्या का हल कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला का बयान और कपूर के ट्वीट हिंसा भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित करने वाले हैं और आरपीसी की धारा 124-ए के घेरे में आते हैं. फारूक के इस बयान पर खूब हंगामा मचा वही ऋषि कपूर के समर्थन ने आग में घी का काम किया. देश के कई राज्यों में इस बयान के विरोध में पोस्टरबाजी हुई, तो कई जगहों पर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई.

Next Article

Exit mobile version