20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राफेल डील विवाद : राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण से पूछे तीन सवाल, मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

नयी दिल्ली : फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल की खरीद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार पर उठाये गये सवालों का रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को जवाब दिये जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस नेता ने एक बार फिर सवाल उठा दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर रक्षामंत्री से तीन […]

नयी दिल्ली : फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल की खरीद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार पर उठाये गये सवालों का रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को जवाब दिये जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस नेता ने एक बार फिर सवाल उठा दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर रक्षामंत्री से तीन सवाल पूछे हैं. उन्होंनेपहलासवाल पूछा है कि प्रत्येक राफेल जेट की फाइनल कीमत क्या है? दूसरा सवाल उन्होंने पूछा है कि पेरिस में राफेल खरीद सौदों का एलान करने से पहले क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति से अनुमती ली थी?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीसरा सवाल पूछा है कि प्रधानमंत्री ने इस डील में हिंदुस्तान एरोनॉटिक लिमिटेड को क्यों बाइपास कर दिया और एए रेटेड बिजनमेन को क्यों डील दे दी, जिनके पास रक्षा मामलों का अनुभव नहीं है.

राफेल की जंग में वायुसेना प्रमुख धनोआ ने संभाला मोर्चा, बोले-नयी दी गयी ज्यादा कीमत

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को निर्मला सीतारमण ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा था कि 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद संबधी सौदे से जुड़े आरोप शर्मनाक हैं और ऐसा कलह सशस्त्र बलों के लिए नुकसानदायक है. रक्षामंत्री की यह टिप्पणी कांग्रेस के गुरुवार के उस आरोप के बाद आयी, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री ने एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए पूरा सौदा बदल दिया था. राहुल गांधी ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था कि आप भाजपा वालों व सरकार से राफेल पर सवाल क्यों नहीं पूछते हो. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट में इस संबंध में एक औद्योगिक घराने का नाम लेते हुए कुछ ट्वीट्स भी किये हैं. रक्षामंत्री ने कल आरोप लगाया था कि इस संबंध में यूपीए की सरकार 10 साल तक निर्णय नहीं ले सकी.

राफेल सौदे पर कांग्रेस का आरोप शर्मनाक, डील में पूरी पारदर्शिता बरती गयी : सीतारमण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें