11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में लखवी का भांजा सहित 6 आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार काे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, सुरक्षाबलों की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार काे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, सुरक्षाबलों की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. मारे गये आतंकियों में लश्करे-तैयबाके अातंकी जकीउर रहमान लखवी का भांजा भी शामिल है.इसमुठभेड़ में दो जवानभी घायलहुएहैं. लखवी 2008 के मुंबई हमलों का आरोपी है और पाकिस्तान में रहता है.न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, एयरफोर्स के एक जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को जिले में हाजिन इलाके के चंदरगीर गांव में आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के बीच तब मुठभेड़ शुरू हो गयी जब वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा कि आखिरी खबर मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.

शुक्रवार को ही में श्रीनगर के हजरतबल इलाके में पुलिस पार्टी को निशाना बना कर आतंकियों ने हमला किया था. हमले में पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शहीद पुलिसकर्मी की पहचान इमरान के रूप में हुई है. जो कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसआइ की पोस्ट पर तैनात थे. सूत्रों के अनुसार हमले के बाद आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से उनकी बंदूके भी लूटने की कोशिश की थी, हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता के चलते उनके मंसूबे कामयाब न हो सके. हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें