अनिल विज का विवादित बयान – बोले, ”साबरमती के संत” गीत सैंकड़ों शहीदों का अपमान
अम्बाला : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि लोकप्रिय हिन्दी गीत साबरमती के संत ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष की गलत तस्वीर चित्रित की है. उन्होंने दावा किया इस गीत के बोल उन शहीदों का अपमान है जिनके योगदान की इसमें अनदेखी की गयी है. विज […]
अम्बाला : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि लोकप्रिय हिन्दी गीत साबरमती के संत ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष की गलत तस्वीर चित्रित की है. उन्होंने दावा किया इस गीत के बोल उन शहीदों का अपमान है जिनके योगदान की इसमें अनदेखी की गयी है.
विज ने गीत के बोल दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस गीत में उन शहीदों का उल्लेख नहीं किया गया जिन्होंने विदेशी शासन के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष चलाया था. विज ने कल अंबाला कैंट में सुभाष पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया. मंत्री ने कहा कि गीत के बोल में देश को आजादी दिलाने के लिए सशस्त्र संघर्ष चलाने वाले तमात स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, यह गीत सच्ची तस्वीर को चित्रित नहीं करता है.