हैदराबाद : हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइन की महिला कर्मी से नशे में धुत दो व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से बदसलूकी करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद दो व्यक्तियों के खिलाफ उपद्रव करने का मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
एयरलाइन की महिला कर्मी से बदसलूकी का वीडियो वायरल
हैदराबाद : हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइन की महिला कर्मी से नशे में धुत दो व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से बदसलूकी करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद दो व्यक्तियों के खिलाफ उपद्रव करने का मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला को […]
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला को दोनों का सामना करते हुए देखा जा सकता है. वह उन्हें हवाई अड्डे पर पुलिस चौकी की ओर ले जाती दिख रही है.
पुलिस ने कहा कि वीडियो में दोनों व्यक्ति उसके निर्देश पर महिला से माफी मांगते और पैर छूते दिख रहे हैं. घटना शनिवार आधी रात की है.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने के उपनिरीक्षक रमेश नाइक ने कहा कि महिला ने व्यक्तियों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है जिन्होंने पुलिस को बाद में बताया कि वे छात्र थे. उन्होंने कहा कि दोनों नशे की हालत में पाये गये और उनके खिलाफ उपद्रव करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement