20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से मर गयी बच्ची, अस्पताल ने थमाया 16 लाख का बिल, सांसद के ट्वीट से हरकत में आयी सरकार

नयी दिल्ली : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ने एक पिता को डेंगू से पीड़ित उनकी बच्ची के इलाज का 16 लाख रुपये बिल थमाया है. हालांकि अस्पताल बच्ची को बचाने में नाकामयाब रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है और इस संबंध […]

नयी दिल्ली : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ने एक पिता को डेंगू से पीड़ित उनकी बच्ची के इलाज का 16 लाख रुपये बिल थमाया है. हालांकि अस्पताल बच्ची को बचाने में नाकामयाब रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है और इस संबंध में फोर्टिस अस्पतालसे विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने घटना पर दु:ख जताते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है.

दिल्ली के द्वारका के रहने वाली जयंत सिंह की सात साल की बेटी आद्या को दो महीने पूर्व डेंगू हुआ था. उसे इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे 15 दिन आइसीयू में रखा गया, लेकिन डॉक्टर उसकी बीमारी को नियंत्रित नहीं कर सके. बाद में उसे रॉकलैंड अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. फोर्टिस अस्पताल ने बच्ची के इलाज के खर्च के रूप में 16 लाख का बिल उसके परिवार जनों को थमा दिया है. इस बिल में उसके इलाज के दौरान प्रयोग किये गये 2700 दास्तानों व 660 सिरिंज का जिक्र है.

बच्ची के पिता जयंत सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा है कि उन्हें 15 दिन के इलाज के खर्च का 16 लाख रुपये बिल दिया गया है. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है और कहा है कि आवश्यक हो तो इस संबंध में कानून में बदलाव किया जाये व नया कानून बनायाजाये ताकि दूसरे लोग ऐसी स्थिति का शिकार नहीं हों.

सरकार के संज्ञान में यह मामला तब आया, जब इसका उल्लेख करते हुए सांसद राजीव चंद्रशेखर ने एक अखबार की खबर को ट्वीट किया और इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को टैग कर दिया. राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं और आइटी क्षेत्र के एक सफल उद्यमी होने के साथ-साथ राजनेता है और सामाजिक सरोकार के मुखर पैरोकार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें