रेप के आरोपी आईएएस आफिसर बीबी मोहांती ने सरेंडर किया, 2014 से था फरार
जयपुर : राजस्थान के निलंबित आईएएस आफिसर बीबी मोहांती ने कल कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उनपर वर्ष 2014 में एक 23 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा था. उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि मामला प्रकाश में आने के बाद मोहांती फरार चल […]
जयपुर : राजस्थान के निलंबित आईएएस आफिसर बीबी मोहांती ने कल कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उनपर वर्ष 2014 में एक 23 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा था. उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
#Rajasthan Suspended IAS officer BB Mohanty who allegedly raped a 23-year-old woman in 2014 surrendered before police in Jaipur yesterday. He will undergo medical tests today. pic.twitter.com/rbYmLhSiCS
— ANI (@ANI) November 21, 2017
गौरतलब है कि मामला प्रकाश में आने के बाद मोहांती फरार चल रहे थे. उनपर युवती ने आरोप लगाया है कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी कराने के नाम पर उसके साथ कई बार रेप किया. पीड़ित युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और जयपुर में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
अमेरिका के मशहूर टीवी होस्ट चार्ली रोज पर आठ सहकर्मियों ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, जानें क्या है भारत में स्थिति
युवती जहां रहती थी वह रूम आईएएस आफिसर्स फ्लैट के करीब था. मोहांती से उसकी पहचान यहीं से हुई थी. मोहांती ने उससे कहा था कि सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में उसकी मदद करेगा. यौन शोषण से तंग आकर जब लड़की ने आत्महत्या की धमकी दी थी तो मोहांती ने उससे कहा था कि उससे शादी कर लेगा. लेकिन बाद में वे शादी के वादे से भी मुकर गया. वर्ष 2014 में मोहांती के खिलाफ केस दर्ज हुआ मोहांती ने अग्रिम जमानता के लिए याचिका दाखिल की, लेकिन जमानत नहीं मिली तब से वह फरार चल रहा था.