ठाट-बाट की जिंदगी के लिए महिला ने पति को जिंदा जलाया

भिंड (मप्र): मध्यप्रदेश के भिंड में माधौगंज हाट स्थित पुरानी बस्ती में एक महिला ने एक विवाद के बाद अपने पति को सोये हालत में खाट से बांध दिया और केरोसिन छिडककर कथित रुप से उसे जिंदा जला दिया. पुलिस ने आज यहां बताया कि जगराम राठौर जब अपने घर में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 2:11 PM

भिंड (मप्र): मध्यप्रदेश के भिंड में माधौगंज हाट स्थित पुरानी बस्ती में एक महिला ने एक विवाद के बाद अपने पति को सोये हालत में खाट से बांध दिया और केरोसिन छिडककर कथित रुप से उसे जिंदा जला दिया. पुलिस ने आज यहां बताया कि जगराम राठौर जब अपने घर में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि के आसपास गहरी नींद में सोया हुआ था, तब उसकी पत्नी चमेली ने उसे खाट से बांध दिया और केरोसिन छिडककर उस पर कथित रुप से आग लगा दी और घटनास्थल से भाग गयी.

उन्होंने कहा कि कमरे के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन एवं पड़ोसी आये और उन्होंने जगराम को खाट से बंधे जलती हालत में पाया. पुलिस ने बताया कि जगराम को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि कल 85 प्रतिशत जलने से उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी.

उन्होंने कहा कि मृतक की बहन गिरिजा देवी ने बताया कि जगराम भवन निर्माण कार्य में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था, जबकि उसकी पत्नी बडे ठाट बाट का जीवन जीना चाहती है. इसके अलावा चमेली बहुत गोरी थी और उसका पति बहुत काला था, जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगडा होता रहता था.

पुलिस ने बताया कि घटना से पहले भी इस दंपती को लेकर इन्हीं बातों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके कारण महिला ने अपने पति को नींद आने के बाद यह खतरनाक कदम उठाया. उन्होंने कहा कि इस दंपती के दो बच्चे हैं. एक का नाम प्रिंस (छह) और दूसरे का नाम खुशबू (चार) है.

पुलिस ने चमेली को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि चमेली ने पूछताछ में बताया कि उसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है और उसे उसके ससुराल वालों द्वारा जबरदस्ती फंसाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version