त्रिपुरा में पुलिस कांस्टेबल ने पत्रकार की गोलीमार की हत्या

अगरतला : एक बंगाली समाचार पत्र में काम करने वाले एक पत्रकार की कथित रूप से त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक कांस्टेबल ने बहस होने के बाद आज गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तर्षि ने बताया कि पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 6:43 PM

अगरतला : एक बंगाली समाचार पत्र में काम करने वाले एक पत्रकार की कथित रूप से त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक कांस्टेबल ने बहस होने के बाद आज गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तर्षि ने बताया कि पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की यहां के निकट आर के नगर में टीएसआर की दूसरी बटालियन के मुख्यालय के भीतर अपराह्न लगभग दो बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

सप्तर्षि ने कहा, मौके पर पहुंचने के बाद हमने पाया कि पत्रकार खून से लथपथ पड़े हुए है. हम उन्हें अगरतला के जी बी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भौमिक (48) स्यानदान पत्रिका के पत्रकार थे. एसपी ने बताया कि इस संबंध में टीएसआर के कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि 20 सितम्बर को इसी जिले के मंदेई में एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के एक पत्रकार की उस समय हत्या कर दी थी जब वह एक आंदोलन को कवर करने गये थे.

Next Article

Exit mobile version