भाजपा बरसी आप पर
अमृतसर: ‘‘आम आदमी पार्टी’’ पर बरसते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि उसकी विचारधारा लोकलुभावन और केवल वोट पर केंद्रित है.भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज अपनी प्रचार डायरी में लिखा ‘‘इसकी :आप की: विचारधारा लोकलुभावन है और केवल वोट पर केंद्रित है. यह घोर अवसरवाद बताती है.’’ आप को दिल्ली में ‘‘प्रशासनिक आपदा’’ […]
अमृतसर: ‘‘आम आदमी पार्टी’’ पर बरसते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि उसकी विचारधारा लोकलुभावन और केवल वोट पर केंद्रित है.भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज अपनी प्रचार डायरी में लिखा ‘‘इसकी :आप की: विचारधारा लोकलुभावन है और केवल वोट पर केंद्रित है. यह घोर अवसरवाद बताती है.’’ आप को दिल्ली में ‘‘प्रशासनिक आपदा’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि इसने केवल राजनीतिक दुस्साहस ही जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव आप के लिए बहुत अच्छे थे तो लोकसभा चुनाव उसका भ्रम तोड देंगे.
आप की एक प्रत्याशी शाजिया इल्मी ने अपने समर्थकों से कथित तौर पर कहा था कि उनके समुदाय को धर्मनिरपेक्षता छोड कर कुछ सांप्रदायिक होना चाहिए. शाजिया का नाम लिए बिना जेटली ने कहा ‘‘राजनीतिक दल या उसके प्रतिनिधियों की ऐसी टिप्पणियां निजी नहीं हो सकतीं.’’ उन्होंने कहा ‘‘ये टिप्पणियां उनकी सोच जाहिर करती हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि इन टिप्पणियों से पता चलता है कि आप का कथित ‘आदर्शवाद’ मायावी है. भाजपा नेता ने कहा ‘‘(आदर्शवाद का) मुखौटा भूल से ही सही, उतर गया है.’’