कश्मीर : मुठभेड़ में एक जवान शहीद, लश्कर के तीन आतंकी ढेर, अलकायदा के तीन गिरफ्तार
श्रीनगर/कोलकाता : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो जगह हुई मुठभेड़ में मंगलवारको सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि लश्करे तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाडा क्षेत्र […]
श्रीनगर/कोलकाता : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो जगह हुई मुठभेड़ में मंगलवारको सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि लश्करे तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाडा क्षेत्र के मगाम में खोजी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं.
अधिकारी ने कहा कि जवाब में जवानों ने गोलीबारी की और एक घंटे से अधिक समय तक दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में लश्कर के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये. वहीं, कोलकाता रेलवे स्टेशन से विशेष कार्यबल ने अलकायदा के तीन संदिग्ध कार्यकर्ताओं को एसटीएफ ने धर दबोचा. यह जानकारी एसटीएफ के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने दी.
दोपहर में, जम्मू कश्मीर के त्रेहगाम क्षेत्र में जिरहामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की. आतंकवादियों की गोली से एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गये. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट कर कहा है कि सुरक्षाबलों ने बेहतरीन काम किया है. फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है.