मुस्लिम श्रद्धालु ने शिव मंदिर का समर्थन किया

धर्मपुरी (तमिलनाडु): सांप्रदायिक सौहार्द का नमूना पेश करते हुए कर्नाटक का एक मुस्लिम व्यवसायी कृष्णागिरि जिले में एक गांव में भगवान शिव का भक्त बन गया है और उनके मंदिर के निर्माण के लिए अपना समर्थन दे रहा है. 57 वर्षीय एस. मोहम्मद साभियुल्ला उर्फ बाबू अन्ना धप्पाकुली गांव में भगवान शिव का भक्त बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 4:46 PM

धर्मपुरी (तमिलनाडु): सांप्रदायिक सौहार्द का नमूना पेश करते हुए कर्नाटक का एक मुस्लिम व्यवसायी कृष्णागिरि जिले में एक गांव में भगवान शिव का भक्त बन गया है और उनके मंदिर के निर्माण के लिए अपना समर्थन दे रहा है.

57 वर्षीय एस. मोहम्मद साभियुल्ला उर्फ बाबू अन्ना धप्पाकुली गांव में भगवान शिव का भक्त बन गए हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनकी प्रार्थना करने से अदालत में लंबित एक मामले में उनके पक्ष में फैसला आ गया.

मोटे अनाज के व्यवसायी और कर्नाटक के अनाईक्कल में एक विवाह भवन चलाने वाले साभियुल्ला दो दशक पुराने पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर परेशान चल रहे थे. उन्होंने अपनी समस्या एक दोस्त को बताई जो उन्हें 2004 में पश्चिमी घाट के देनकानीकोट्टा स्थित मंदिर में लेकर आया जहां उन्होंने पूजा की.उनका मानना है कि उनकी प्रार्थना के कारण उसी वर्ष उनके पक्ष में फैसला आ गया जिसके बाद वह भगवान के भक्त बन गए.

Next Article

Exit mobile version