विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद को बढाने के लिए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया.कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आज यहां संवाददाता सम्मेलन में चिरंजीवी ने गुजरात के मुख्यमंत्री की तुलना हिटलर से की.
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी हिटलर हैं. उन्होंने खुद को बढाने के लिए पार्टी पर कब्जा कर लिया. उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया. अगर वह प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो देश पर कॉर्पोरेटरों का राज होगा और आम आदमी के लिए कोई जगह नहीं होगी. चंद्रबाबू नायडू ऐसे नेता के साथ कैसे गठजोड कर सकते हैं.’’
चिरंजीवी ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी और तेलुगुदेशम पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू दोनों पर निशाना साधा और उन पर विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव की टिकटें बेचने तथा धनबल का इस्तेमाल कर सत्ता में आने की कोशिश करने का आरोप लगाया. फिल्मों से राजनीति में आये कांग्रेसी नेता ने कहा कि दोनों सत्ता पर काबिज होने के लिए बेकरार हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जगनमोहन को भी चुनावों के बाद मोदी का समर्थन करने में संकोच नहीं होगा.’’ विकास के मोदी मॉडल पर चुटकी लेते हुए चिरंजीवी ने कहा कि विकास के सभी मानकों में गुजरात देश में आठवें स्थान पर आता है.