टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सोमनाथ की पिटाई
वाराणसी : आप नेता सोमनाथ भारती पर आज शाम यहां अस्सी घाट पर कथित रुप से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला किया जब वह एक टेलीविजन कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.आम आदमी पार्टी के संयोजक रामानंद राय के अनुसार भारती की कार का शीशा भी टूट गया और चालक पर […]
वाराणसी : आप नेता सोमनाथ भारती पर आज शाम यहां अस्सी घाट पर कथित रुप से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला किया जब वह एक टेलीविजन कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.आम आदमी पार्टी के संयोजक रामानंद राय के अनुसार भारती की कार का शीशा भी टूट गया और चालक पर कथित तौर पर हमला किया गया. इस हमले में भारती को मामूली चोटें आयीं. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री भारती पर वाराणसी में हमला तब किया गया है जब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल किया जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उनके प्रतिद्वंद्वी हैं. मोदी वडोदरा सीट से भी चुनाव लड रहे हैं और वह बनारस से अपना नामांकन पत्र कल दाखिल करेंगे.
राय ने दावा करते हुए कहा, ‘‘करीब 20 लोगों ने भारती के वाहन को घेर लिया और उनकी कार पर हमला करके उसके शीशे तोड दिये.’’ उन्होंने कहा कि भारती एक चैनल द्वारा आयोजित चुनाव संबंधी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अस्सी घाट गये थे जहां भाजपा के समर्थकों ने उनके बयान पर आपत्ति व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि आप के स्वयंसेवकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने भारती पर हमला बोल दिया और उन्हें मामूली चोट आयी है. उन्होंने अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस खींचतान में आप के दो स्वयंसेवकों को भी चोट लगी है.’’प्राथमिक उपचार पाने के बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने भेलूपुर पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. यद्यपि राय ने बाद में कहा कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी और उन्होंने अपने उपर हमला करने वालों को ‘‘माफ’’ कर दिया है.
उन्होंने कहा कि वह हमले से ‘‘हिल’’ गए हैं. भारती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले ही अपना खूनी खेल शुरु कर दिया है. हिंसक राजनीति के अनुयायी ने अपने नामांकन से पहले झलक दिखा दी है. यदि वह सत्ता में आये तो फिल्म कैसी होगी? वह रक्तपात करेंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.’’भारती ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मोदीजी खूनी राजनीति में विश्वास करते हैं. वह प्रधानमंत्री बनने के अपने लक्ष्य में किसी भी सीमा तक जा सकते हैं.’’भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यद्यपि उनके पास भारती पर हुए हमले की कोई सूचना नहीं है, पार्टी किसी भी तरह की हिंसा को मंजूर नहीं करती.
प्रसाद ने कहा, ‘‘प्रचार शांतिपूर्ण होना चाहिए. पार्टी किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती. ’’ भारती दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए प्रचार के लिए वाराणसी में हैं. वाराणसी में आप एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झडप की यह पहली घटना नहीं है. पिछले हफ्ते आप कार्यकर्ताओं की भाजपा स्वयंसेवकों से उस समय कहासुनी हो गयी जब केजरीवाल की कार को कथित रुप से भाजपा उम्मीदवारों ने रोक लिया था.
देर रात जारी बयान में आप ने कहा कि कथित तौर पर भाजपा से संबंधित करीब 100 लोगों ने टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान भारती पर तब हमला किया जब आप समर्थकों ने नारा लगाया..‘‘अभी तो शीला हारी है अब मोदी की बारी है.’’ आप ने दावा किया कि इसके बाद कथित भाजपा समर्थकों ने आप सदस्यों पर हमला किया और जब भारती ने हस्तक्षेप किया तो उन पर भी हमला किया गया.
इस दौरान दर्शकों में शामिल कुछ लोगों ने भारती को वहां से चले जाने को कहा और जब भारती कार में बैठ रहे थे तो कुछ हमलावरों ने उनकी कार का शीशा तोड दिया और उनके चालक की भी पिटायी की. अरविंद केजरीवाल ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘‘यह हमला वाराणसी की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है. ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर शहर के बाहर के थे जिन्हें वाराणसी की संस्कृति की जानकारी नहीं है.’’