आकाश मिसाइल का परीक्षण
बालेश्वर (ओडिशा): भारत ने सतह से हवा में प्रहार करने वाली स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल का आज ओडिशा में बालेश्वर के पास चांदीपुर स्थित समेकित परीक्षण स्थल (आईटीआर) से परीक्षण किया और इसके परिणामों का विश्लेषण किया जा रहा है. रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘‘अपराह्न करीब 2:45 बजे आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से आकाश का […]
बालेश्वर (ओडिशा): भारत ने सतह से हवा में प्रहार करने वाली स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल का आज ओडिशा में बालेश्वर के पास चांदीपुर स्थित समेकित परीक्षण स्थल (आईटीआर) से परीक्षण किया और इसके परिणामों का विश्लेषण किया जा रहा है.
रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘‘अपराह्न करीब 2:45 बजे आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से आकाश का परीक्षण किया गया.’’ मिसाइल 25 किलोमीटर की दूरी तक प्रहार कर सकती है और इसमें 60 किलोग्राम आयुध ले जाने की क्षमता है.
सूत्रों ने बताया कि मिसाइल ने पायलटरहित विमान (पीटीए) ‘लक्ष्य’ समर्थित वस्तु का निशाना साधा.उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षण के दौरान मिसाइल ने प्रक्षेपण परिसर-2 से कुछ मिनट पहले उडान भरने वाले पीटीए के सहयोग से उडाई गयी वस्तु को समुद्र से एक निश्चित उंचाई पर भेदा. परिणामों का विश्लेषण किया जा रहा है.’’ सूत्रों ने कहा कि अगले कुछ दिन तक और भी परीक्षण होंगे.