नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से आडवाणी को भारी अंतर से जिताने की अपील की
कालोल: भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी को पितातुल्य शख्सियत करार देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से उन्हें उत्तरी गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भारी मतों के अंतर से निर्वाचित करने की अपील की.गांधीनगर सीट के कालोल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने […]
कालोल: भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी को पितातुल्य शख्सियत करार देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से उन्हें उत्तरी गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भारी मतों के अंतर से निर्वाचित करने की अपील की.गांधीनगर सीट के कालोल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आडवाणी की तारीफ की और कहा कि आडवाणी उनके राजनीतिक गुरु हैं.
मोदी ने कहा, ‘‘ आडवाणीजी ने मेरे लिए जो कुछ किया, उसके लिए मैं उनका हमेशा कर्जदार रहूंगा. कठिन परिस्थितियों में भी आडवाणी ने मेरा हाथ पकडकर मुङो राह दिखायी. पिता के समान उन्होंने मुझे सुझाव भी दिये. उत्तर गुजरात की तरह से आडवाणी का भी मेरे उपर अधिकार हैं.’’
आडवाणी इस रैली में उपस्थित नहीं थे और मोदी के साथ मंच पर उनके पुत्र जयंत आडवाणी मौजूद थे.गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मेरा जन्म इस भूमि पर हुआ है और आप लोगों ने मुङो पाला है. मैं यहां आप लोगों से मदद मांगने आया हूं. आडवाणीजी का लम्बा सार्वजनिक जीवन बेदाग रहा है और वह देश की सेवा में समर्पित रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आप उन्हें भारी मतों के अंतर से जितायें.’’