मोदी सरकार बनने के बाद पाकिस्तानी घुसपैठिए नहीं कर पायेंगे सीमा में प्रवेश: अमित शाह
मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बन जाने पर पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश का दुस्साहस नहीं दिखा पायेंगे. शाह ने भाजपा की गठबंधन साथी अपना दल की नेता और मिर्जापुर सीट […]
मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बन जाने पर पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश का दुस्साहस नहीं दिखा पायेंगे.
शाह ने भाजपा की गठबंधन साथी अपना दल की नेता और मिर्जापुर सीट से उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल के समर्थन में आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद सीमा पर भारतीय सैनिकों का सिर काट डालने जैसी घटनाओं की कौन कहे पाकिस्तानी घुसपैठिए सीमा में प्रवेश करने का भी साहस नहीं जुटा पायेंगे.’’ केंद्र में सत्तारुढ कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इस सरकार के राज में सीमा पर तैनात सैनिक ही नहीं सीमा ही सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ‘‘चीनी सैनिक जब चाहते हैं भारतीय सीमा में पिकनिक मनाने चले आते हैं और हमारी सरकार कुछ नहीं कर पाती.’’ इससे पूर्व, एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से केवल चुनाव जीतने के लिए मैदान में नहीं हैं बल्कि वे प्रदेश के सभी वर्गो के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतना चाहते हैं.’’ भाजपा की सरकार बनने पर उसकी आर्थिक नीतियों के बारे में हुए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जो भी आर्थिक नीति बनायी जायेगी गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर बनायी जायेगी.