जेटली के लिए रामदेव ने मांगे वोट
अमृतसर: योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता केंद्र में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि देश में ‘मोदी लहर’ चल रही है. वह अमृतसर भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए आये थे. यहां पर जेटली का मुकाबला कांग्रेस के […]
अमृतसर: योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता केंद्र में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि देश में ‘मोदी लहर’ चल रही है. वह अमृतसर भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए आये थे. यहां पर जेटली का मुकाबला कांग्रेस के नेता अमरिन्दर सिंह से है.
जेटली के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उन्होंने कहा ‘‘मैं भारत दौरे पर हूं और लोगों से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील कर रहा हूं.’’उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर है और इस बार मतदाता केंद्र में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में विदेशी बैंकों में जमा काला धन, भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति जैसे मुख्य मुद्दे हैं.