कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुये कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि मोदी हर मर्ज की दवा बताते हैं तथा जैसे टीवी चैनलों पर बाबा लोग सपने बेचते हैं वैसे वह देश की जनता को सपने बेच रहे है. देश में अगर झूठ बोलने का ओलंपिक होता तो उसमें मोदी को गोल्ड मेडल मिलता.
कांग्रेस नेता सिंह आज यहां कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में चुनावी सभा में बोल रहे थे . उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि गुजरात देश में नंबर वन राज्य है जो कि पूरी तरह से गलत है, गुजरात निवेश के मामले में छठवें नंबर पर आता है, एफडीआई के मामले में चौथे नंबर पर है , गुजरात पर भारी कर्ज है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका मानना है कि देश में अगर झूठ बोलने का कोई ओलंपिक होता तो मोदी उसमें गोल्ड मेडल पाते.