भारत ने कहा, कुलभूषण की पत्नी आैर मां की सुरक्षा का भरोसा दे पाकिस्तान, तभी भेजेंगे

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी और उनकी मां को मिलने के लिए भेजे जाने के मामले में भारत ने कहा है कि पड़ोसी देश पहले उनकी पत्नी और मां की सुरक्षा का भरोसा दे, तभी इन दोनों को कुलभूषण से मुलाकात के लिए भेजा जायेगा. गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 6:14 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी और उनकी मां को मिलने के लिए भेजे जाने के मामले में भारत ने कहा है कि पड़ोसी देश पहले उनकी पत्नी और मां की सुरक्षा का भरोसा दे, तभी इन दोनों को कुलभूषण से मुलाकात के लिए भेजा जायेगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत से अपनी जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने देने की पेशकश की है.उसकी इसी पेशकश पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक तो उनकी मां को पाक जाने की अनुमति देने का प्रस्ताव लंबित है और दूसरे पाकिस्तान उनकी मां-पत्नी की सुरक्षा सुनिश्चित करे, तभी उन्हें भेजा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव की फांसी पर ICJ ने लगायी रोक, PM मोदी ने संतोष जताया, मुंबई में छूटे पटाखे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कुलभूषण जाधव की मां का पाकिस्तान जाकर अपने बेटे से मिलने का अनुरोध काफी समय से लंबित है. यह अभी लंबित ही है, फिर भी उनकी पत्नी को भेजने के पाकिस्तान के पेशकश पर हमने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. हमने पाकिस्तान सरकार को बता दिया है कि कुलभूषण जाधव की पत्नी अपनी सास के साथ पाकिस्तान जाना चाहती हैं, लेकिन हम पाकिस्तान सरकार से दोनों की सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं. साथ ही, यह गारंटी भी चाहते हैं कि दोनों के पाकिस्तान में ठहरने के दौरान उनसे किसी तरह का सवाल नहीं किया जायेगा और उन्हें प्रताड़‍ित भी नहीं किया जायेगा.

कूलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान ने मानवता के अधिकार पर भारत को जाधव की पत्नी से मुलाकात के लिए प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान इस संदर्भ में कुलभूषण जाधव की उनकी पत्नी से मुलाकात करवायेगा. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल में 46 वर्षीय जाधव को जासूसी और आतंकी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त होने के आरोप में मौत की सजा सुनायी थी. इसके बाद मई में भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने उनकी फांसी पर रोक लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version