डोकलाम इफेक्ट : चीनी बॉर्डर पर भारतीय सेना की पहुंच होगी आसान, रोड नेटवर्क को दुरुस्त करने की योजना पर काम शुरू

नयी दिल्ली : सेना ने 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध की पृष्ठभूमि में चीन से लगी सीमा पर सड़क ढांचे को दुरस्त करने का फैसला किया है और अपने कोर इंजीनियरों को पूरे जोरशोर के साथ इस कार्य को करने का जिम्मा सौंपा है ताकि सैनिकों की तीव्र आवाजाही सुनिश्चित हो सके. आधिकारिक सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:04 PM

नयी दिल्ली : सेना ने 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध की पृष्ठभूमि में चीन से लगी सीमा पर सड़क ढांचे को दुरस्त करने का फैसला किया है और अपने कोर इंजीनियरों को पूरे जोरशोर के साथ इस कार्य को करने का जिम्मा सौंपा है ताकि सैनिकों की तीव्र आवाजाही सुनिश्चित हो सके. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोर ऑफ इंजीनियर्स (सीओई) ने इस उद्देश्य के लिए पहले ही कई कदम उठाने शुरु कर दिये है.

पहाड काटने और सडक बिछाने की विभिन्न मशीनों के नये संस्करणों और उपकरणों के लिए आर्डर दिये गये है. इसके अलावा सैनिकों की तीव्र आवाजाही के लिए असाल्ट ट्रेक्स की खरीद की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि सेना मुख्यालय ने बारुदी सुरंग का पता लगाने की कोर इंजीनियरों की क्षमता बढाने के लिए एक हजार से अधिक दोहरे ट्रैक माइन डिटेक्टरों के आर्डर दिये है. भारत और चीन चार हजार किलोमीटर लम्बी सीमा साझा करते है. 237 पुरानी सीओई महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग मदद उपलब्ध कराती है.
यह सैनिकों तथा तोपों की तीव्र आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण सीमाई इलाकों में सम्पर्क सुलभ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सूत्रों ने बताया कि संवेदनशील सीमाओं पर आधारभूत ढांचे को बढाना सरकार की सशस्त्र सेनाओं की लडाकू तैयारियों को प्रोत्साहित करने की समग्र रणनीति का एक हिस्सा है. सेना डोकलाम गतिरोध के बाद चीन-भारत सीमा पर आधारभूत संरचना पर ध्यान केन्द्रित कर रही है.
उल्लेखनीय है कि चीनी सेना द्वारा विवादित क्षेत्र में सडक निर्माण को भारतीय सैनिकों के रोकने के बाद 16 जून से डोकलाम में 73 दिनों तक भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध बना रहा। यह गतिरोध 28 अगस्त को समाप्त हुआ था.

Next Article

Exit mobile version