सुखबीर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा

जालंधर : पंजाब में नशे के कारोबार में शामिल दस नेताओं से संबंधित पूर्व कारा महानिदेशक की रिपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल की अनभिज्ञता की कडी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और पूर्व महानिदेशक को अब उन नेताओं के नामों को सार्वजनिक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

जालंधर : पंजाब में नशे के कारोबार में शामिल दस नेताओं से संबंधित पूर्व कारा महानिदेशक की रिपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल की अनभिज्ञता की कडी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और पूर्व महानिदेशक को अब उन नेताओं के नामों को सार्वजनिक कर देना चाहिए ताकि इसकी जानकारी आम जनता को भी हो सके.

पंजाब में सत्तारुढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने आज बातचीत में कहा, पूर्व कारा महानिदेशक शशिकांत ने सार्वजनिक रुप से कहा था कि पंजाब में नशे के कारोबार में शामिल दस राजनेताओं और अन्य के नामों की सूची सरकार को एक साल पहले कारर्रवाई के लिए भेज दी थी.

लक्ष्मीकांता ने कहा, इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बजाए उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल का यह कहना प्रदेश और यहां की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें इस रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. जब राज्य का गृहमंत्री खुद कहता हो कि उसे खुफिया विभाग की रिपोर्ट का नहीं पता तो उस प्रदेश का इससे बडा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है जबकि वह रिपोर्ट एक साल पहले भेज दी गयी थी.

पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा, अब शशिकांत को चाहिए वह उन दस नामों का खुलासा करें जो राज्य के युवाओं को नशे की दलदल में फंसा रहे हैं और खुद मौज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version