केंद्र ने हार्दिक पटेल को वीआइपी सुरक्षा मुहैया कराई, पाटीदार नेता को खुद की जासूसी का खतरा

नयी दिल्ली: केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वाई श्रेणी की सशस्त्र वीआइपी सुरक्षा प्रदान की है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआइएसएफ कमांडो का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 8:20 AM

नयी दिल्ली: केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वाई श्रेणी की सशस्त्र वीआइपी सुरक्षा प्रदान की है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआइएसएफ कमांडो का एक दल जल्द ही सुरक्षा का प्रभार संभालेगा. पटेल के साथ करीब आठ कमांडो होंगे.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पटेल को ऐसी सुरक्षा देने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा को खतरे की आशंका है और इसलिए उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की जरूरत है. वहीं, पाटीदार नेता को यह आशंका है कि सरकार उनकी जासूसी करा सकती है.

Next Article

Exit mobile version