Loading election data...

यशवंत सिन्हा ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर सरकार पर फिर साधा निशाना

पुणे: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. इस बार बहाना है वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी). सिन्हा ने कहा है कि भारत में GST को गलत तरीके से लागू किया गया. यह इस बात का सटीक उदाहरण है कि किस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 8:37 AM

पुणे: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. इस बार बहाना है वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी). सिन्हा ने कहा है कि भारत में GST को गलत तरीके से लागू किया गया. यह इस बात का सटीक उदाहरण है कि किस तरह इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने GST में सकारात्मक सुधार पर भी बल दिया.

यूपी के बांदा में वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 10 गंभीर

श्री सिन्हा ने कहा, ‘GST वैश्विक तौर पर अप्रत्यक्ष कर की सबसे अच्छी प्रणाली है. इसमें कोई शक नहीं है. यही कारण है कि इसे ज्यादातर देशों ने अपनाया है. लेकिन, भारत में जिस तरीके से जीएसटी को लागू किया गया, वह इस बात का सटीक उदाहरण है कि कहीं भी कर सुधार को कैसे लागू नहीं किया जाना चाहिए.’

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘यह हार्वर्ड और अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए.’ पूर्व में कई मौकों पर नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेने वाले सिन्हा को शहर के एक संगठन ने जीएसटी और विमुद्रीकरण पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया था.

झारखंड : बूढ़ा पहाड़ पर देर रात नक्सलियों ने किया विस्फोट, 70 से अधिक हुई ब्लास्ट, दहशत में ग्रामीण

सिन्हा ने कहा कि सरकार को तुरंत अर्थशास्त्री विजय केलकर को साथ में लेना चाहिए, जिन्होंने भारत में जीएसटी की रूपरेखा तैयार की थी.उन्होंनेकहा कि अर्थव्यवस्था को मुश्किल से निकालने के लिए जीएसटी में सकारात्मक सुधार करने चाहिए.

नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि किसी भी अमीर व्यक्ति को मुश्किल नहीं आयी. गरीब लोग ही पंक्तियों में खड़े थे और उन्होंने अपनी जान गंवायी.

Next Article

Exit mobile version