भारती पर हमले के लिए भाजपा पर बरसे केजरीवाल

वाराणसी : दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर हमले को लेकर आप नेता अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी की आलोचना की और उनके गुजरात मॉडल पर सवाल खडे करते हुए कहा कि क्या यह लोगों को ‘‘डराने’’ के लिए है. उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से भी हस्तक्षेप करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 8:31 AM

वाराणसी : दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर हमले को लेकर आप नेता अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी की आलोचना की और उनके गुजरात मॉडल पर सवाल खडे करते हुए कहा कि क्या यह लोगों को ‘‘डराने’’ के लिए है. उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है.

आप के कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं करने का स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने पूछा, ‘‘भाजपा इस पवित्र शहर में किस तरह की संस्कृति ला रही है.’’ मोदी के खिलाफ हाईप्रोफाइल चुनाव लड रहे केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह का हमला इस पवित्र शहर की परम्परा और संस्कृति के विपरीत है. क्या यह गुजरात का मॉडल है जहां या तो लोगों को धमकाया जाता है या फिर खरीदा जाता है.’’ भारती पर पिछली रात कथित रुप से कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के अस्सी घाट पर हमला किया जहां वह चुनाव से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन पर ‘‘पक्षपाती’’ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आप कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ इसने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समर्थक यहां सुरक्षित नहीं हैं. यह आरपार की लडाई है. यहां कुछ भी हो सकता है. एक व्यक्ति :मोदी: के लिए प्रशासन ने पूरा शहर बंद कर रखा है लेकिन हमारे आग्रह पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.’’ प्रशासन ने मोदी के नामांकन दाखिल करने की खातिर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर रखे हैं.

उत्तरप्रदेश सरकार को निशाना बनाते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘लगता है कि समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच किसी तरह का गठजोड है. मैंने देश भर में रोड शो किए लेकिन यहां मुझे रोड शो करने की अनुमति नहीं दी गई.’’ केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के सहयोगी प्रशांत भूषण, भारती पर हमले की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे और आयोग से शहर में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह करेंगे.

वाराणसी में 12 मई को चुनाव होंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि भाजपा विरोधी लोगों को मतदान भी करने दिया जाएगा या नहीं. क्या इस तरह के माहौल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो सकते हैं.’’आप ने भाजपा विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव के खिलाफ मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भगवा पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप के कार्यकर्ता अगर अरविंद केजरीवाल का प्रचार करने लोगों के घरों में आते हैं तो उन्हें जबरन बाहर निकालें.

अपने उपर हुए स्याही हमले का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘प्रशासन एक पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल क्यों रहा. इन हमलों का सरगना कौन है. पुलिस को उसका अवश्य पता लगाना चाहिए.’’ वाराणसी में पिछले महीने रोड शो करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने केजरीवाल पर स्याही एवं अंडे फेंके थे. आप चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली से बडी संख्या में यहां कार्यकर्ताओं को लायी है और पिछले कुछ दिनों में भाजपा समर्थकों से उनकी कहासुनी की कई घटनाएं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि सोमनाथ भारती पर हुए हमले की मैं निंदा करता हूं. शांति की कामना के लिए मैं और मनीष सिसोदिया गंगा के अस्सी घाट में आज साधना करेंगे.मैं वहां कोई चुनावी कार्यक्रम के तहत नहीं जा रहा हूं. इसलिए मुझे प्रशासन से इजाजत की जरुरत नहीं है. हम बस दो लोग जायेंगे. इस घटना के संबंध में प्रशांत भूषण चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे. केजरीवाल ने कहा साधना के पहले हमरा एक कार्यक्रम गाय घाट में होना है. जो पहले से तय था जिसे हम स्थगित नहीं कर सकते.

Next Article

Exit mobile version