अरुण शौरी ने केजरीवाल के साथ मंच साझा कर बताया भाजपा को हराने का फार्मूला
नयीदिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता की आज वकालत की और कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार के खिलाफ हर सीट पर एक प्रत्याशी होने चाहिए. शौरी ने आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा […]
नयीदिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता की आज वकालत की और कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार के खिलाफ हर सीट पर एक प्रत्याशी होने चाहिए. शौरी ने आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करते हुए कहा, अगर आप वास्तव में सोचते हैं कि देश संकट में है… तब आपको एकजुट होना चाहिए. जिनके बारे में आप समझते हैं कि वे देश को खतरनाक रास्ते पर ले जा रहे हैं, उनके खिलाफ एक उम्मीदवार होना चाहिए. उनके बयान ऐसे दिन आया है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐसी ही बात की और कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने लोगों के व्यापक हित में अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों से मिलकर काम करने का आह्वान किया था.
नेतागण आप के सोशल मीडिया रणनीतिकार अंकित लाल द्वारा लिखित पुस्तक इंडिया सोशल के विमोचन के बाद एक परिचर्चा में भाग ले रहे थे.
केजरीवाल ने कहा कि अगला चुनाव मोदी बनाम देश के लोगों के बीच होगा. उन्होंने भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर कुछ नहीं किया तो लोगों का असंतोष बढता ही जाएगा.