आतंकवादी ने टेरिटॉरियल सेना के जवान की हत्या की, महबूबा ने की निंदा

श्रीनगर: आतंकवादियों द्वारा अपहृत टेरिटोरिअल आर्मी के 23 वर्षीय एक जवान का गोली लगा शव कश्मीर के शोपियां जिले से बरामद हुआ है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शव शोपियां के वतमुल्लाह कीगम के बगीचे वाले इलाके से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक जवान की पहचान इरफान अहमद मीर केरूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 3:50 PM

श्रीनगर: आतंकवादियों द्वारा अपहृत टेरिटोरिअल आर्मी के 23 वर्षीय एक जवान का गोली लगा शव कश्मीर के शोपियां जिले से बरामद हुआ है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शव शोपियां के वतमुल्लाह कीगम के बगीचे वाले इलाके से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक जवान की पहचान इरफान अहमद मीर केरूप में हुई है. वह सेजान कीगम के रहनेवाले हैं. अधिकारी ने बताया कि मीर टेरिटॉरियल आर्मी में भर्ती थे.

उनका अपहरण करके आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीर की हत्या की निंदा की है. महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, शोपियां में टेरिटॉरियल आर्मी के एक बहादुर जवान की भयावह हत्या कीकड़ी निंदा करती हूं. इस तरह की नृशंस गतिविधि घाटी में शांति स्थापित करने के हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस जवान की हत्या की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, युवा इरफान डार की हत्या काफी दुखद और निंदनीय है. परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदना.

Next Article

Exit mobile version