मथुरा : 16 प्रतिशत से अधिक मतदान, हेमा मालिनी नहीं कर सकेंगी मतदान

मथुरा: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज यहां हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होने के दो घण्टों के अंदर में मथुरा लोकसभा सीट के लिए 16 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विशाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 11:06 AM

मथुरा: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज यहां हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होने के दो घण्टों के अंदर में मथुरा लोकसभा सीट के लिए 16 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विशाल चौहान ने बताया कि मतदान के पहले दो घण्टों में 16 लाख 75 हजार मतदाताओं में से 16 फीसदी मतदान वोट डाल चुके थे. उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है. सुबह मतदान प्रारंभ होने के समय जिन दो-चार जगह इवीएम में खराबी की शिकायत मिली थी, वहां तुरंत मशीन बदलवाकर मतदान प्रारंभ करा दिया.

ज्ञातव्य है कि मथुरा जनपद भी प्रदेश के उन लोकसभा क्षेत्रों में से एक है जहां निर्वाचन आयोग ने तीन दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों से वेबकॉस्टिंग के द्वारा आम मतदाताओं के लिए भी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने की व्यवस्था की है.

मथुरा के वर्तमान सांसद एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी जयंत चौधरी ने शहर के सरला देवी बाल मंदिर मतदान केंद्र पर अपना मत डाला जबकि उनकी प्रतिद्वन्द्वी भाजपा से उम्मीदवार प्रसिद्घ सिने तारिका हेमामालिनी का वोट मुंबई में ही है अत: वे यहां खुद के लिए मतदान नहीं कर सकेंगी.

मतदाताओं को प्रेरित करते हुए जिलाधिकारी विशाल चौहान ने पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे अपना मत प्रयोग कर आज की चुनावी ड्यूटी का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि जिले में व्यवस्था चाक-चौबंद है तथा अभी तक कहीं से भी किसी भी विवाद की सूचना नहीं मिली है. इस बार लोगों में खासा उत्साह है. कई मतदान केंद्रों पर तडके से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी होने की जानकारी प्राप्त हुई है.

Next Article

Exit mobile version