पाकिस्तान चाहता है मोदी बने प्रधानमंत्री

नयी दिल्‍ली :पाकिस्तान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भारत का अगला प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता है. ब्रिटिश समाचार पत्र द टेलीग्राफ के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान मोदी के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन करता है. क्योंकि पाक का मानना है कि मोदी शांति वार्ता के लिए मजबूत नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 11:30 AM

नयी दिल्‍ली :पाकिस्तान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भारत का अगला प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता है. ब्रिटिश समाचार पत्र द टेलीग्राफ के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान मोदी के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन करता है. क्योंकि पाक का मानना है कि मोदी शांति वार्ता के लिए मजबूत नेतृत्व उपलब्ध कराएंगे.

खबर है कि पाक सेना भी भारत के साथ शांति वार्ता के पक्ष में है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सहयोगी सरताज अजीज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो पाक सरकार बातचीत करने की इच्छुक है.

समाचार पत्र के अनुसार पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हमें उम्मीद है कि भारत में भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी जो पाकिस्तान के साथ वार्ता करेगी.

भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत-पाकिस्तान के बारे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया. मोदी ने कहा है कि दोनों देशों का संबंध ‘संतुलित’ और हस्तक्षेप रहित होना चाहिए.

बासित ने संवाददाताओं से कहा, हम इस बयान से अत्यंत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि अब हमारा रिश्ता स्थायी होगा. बासित ने कहा, हम नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने के के लिए अत्यंत उत्सुक हैं.

नरेंद्र मोदी ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सभी देशों के साथ संबंध संतुलित होना चाहिए और किसी दूसरे देश का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए और न ही हम ऐसा करेंगे. मोदी से पूछा गया था कि जब वे सत्ता में आएंगे तो क्या पाकिस्तान के साथ कड़ाई से पेश आएंगे?

Next Article

Exit mobile version