झारखंड के 55.5 व बिहार के 52.41 % घर बिजली से वंचित, चार करोड़ घरों को साल भर में पहुंचानी है बिजली
नयी दिल्ली : देश भर में सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के लिए अब एक साल का समय ही शेष बचा है पर झारखंड, बिहार और यूपी इस मामले में अभी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. झारखंड सबसे पीछे है जहां 55.5 प्रतिशत ग्रामीण घरों में बिजली नहीं पहुंची है. वहीं बिहार और […]
नयी दिल्ली : देश भर में सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के लिए अब एक साल का समय ही शेष बचा है पर झारखंड, बिहार और यूपी इस मामले में अभी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. झारखंड सबसे पीछे है जहां 55.5 प्रतिशत ग्रामीण घरों में बिजली नहीं पहुंची है. वहीं बिहार और यूपी में यह आंकड़ा क्रमश: 52.41 प्रतिशत और 48.45 प्रतिशत है.
देश में बिजली कनेक्शन से वंचित 4 करोड़ से अधिक घरों में से 90 प्रतिशत परिवार यूपी और बिहार समेत सात राज्यों से हैं. बिजली मंत्रालय के संबंधित पोर्टल सौभाग्य के मुताबिक केरल, पंजाब और तमिलनाडु जैसे कुछ राज्यों में शत प्रतिशत ग्रामीण घरों में बिजली पहुंचायी जा चुकी है. सरकार ने बिजली वंचित चार करोड़ परिवारों को कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) शुरू की है.
इसके तहत दिसंबर 2018 तक सभी घरों को बिजली पहुंचाने का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा गया है. सरकार का देश में सभी घरों को सातों दिन 24 घंटे बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. इसे हासिल करने के लिए सभी परिवार को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना आवश्यक शर्त है.