16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का प्रचार अभियान शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में चार रैलियों को संबोधित करेंगे

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के साथ रविवार को भाजपा का गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान शुरू हो गया. राज्य के सभी 50,128 मतदान केंद्रों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरण जेटली समेत पार्टी नेताओं ने लोगों के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए प्रधानमंत्री की ‘मन […]

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के साथ रविवार को भाजपा का गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान शुरू हो गया. राज्य के सभी 50,128 मतदान केंद्रों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरण जेटली समेत पार्टी नेताओं ने लोगों के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनी.

शाह ने मुस्लिम बहुल दरियापुर में सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सुना. वहीं, जेटली सूरत पश्चिम के अदाजन, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पंचमहल के मोरा गांव, उपमुख्यमंत्री ने मेहसाणा में मन की बात सुनी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धमेंद्र प्रधान, उमा भारती, स्मृति ईरानी, जुएल ओराम, गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी और राज्य के कई मंत्री, विधायक और सांसइ अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल हुए.

चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के करिश्मे को आधार बनाते हुए हर सीट और एक-एक बूथ पर ध्यान केंद्रीत कर रही है. प्रधानमंत्री सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 27 नवंबर और 29 नवंबर को आठ रैलियों को संबोधित करेंगे, जहां विधानसभा चुनावों के लिए प्रथम चरण में नौ दिसंबर को वोट डाले जायेंगे.

मोदी 27 नवंबर को कच्छ के भुज शहर में लोगों को संबोधित करेंगे और फिर राजकोट के जसदान, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में सभा करेंगे. प्रधानमंत्री 29 नवंबर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री गुजरात में 25 से 30 सभाओं को संबोधित करेंगे.

पीएम की मेक इन इंडिया दम तोड़ चुकी : राहुल : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया को लेकर हमला बोला. राहुल ने ट्विटर पर कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया परियोजना दम तोड़ चुकी है. गुजराती करदाताओं के 33000 करोड़ रुपये खाक हो चुके हैं. कौन जिम्मेदार है? कांग्रेस उपाध्यक्ष फिलहाल चुनावी राज्य गुजरात में प्रचार कर रहे हैं, जहां पर 22 साल से भाजपा का शासन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें