25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े शहरों में हो सकता है नक्सली हमलाः शिंदे

नयी दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सरकार के पास सूचना है कि नक्सली शहरी इलाकों में अपने आधार का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं और वे शहरों को निशाना बना सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास काफी समय से सूचना है. हमारे पास पुणो के बारे में सूचना […]

नयी दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सरकार के पास सूचना है कि नक्सली शहरी इलाकों में अपने आधार का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं और वे शहरों को निशाना बना सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास काफी समय से सूचना है. हमारे पास पुणो के बारे में सूचना है. यह दूसरे जगहों पर भी हो सकता है. हमारे पास यह सूचना है.’’ शिंदे से नक्सलियों द्वारा शहरों को निशाना बनाने की खबरों को लेकर सवाल पूछे गए थे. खबरों में बताया गया है कि आगामी महीनों में माओवादी बड़े शहरों को निशाना बना सकते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि माओवादी कई शहरी इलाकों में आधार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. यह पूछने पर कि क्या छत्तीसगढ़ की सरकार 25 मई को कांग्रेस की ‘परिवर्तन यात्र’ को उपयुक्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकी तो शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से न्यायिक जांच के आदेश से ही सच्चाई का पता चलेगा.

गृह मंत्री ने कहा कि कल वह छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे ताकि स्थिति का आकलन कर सकें. नक्सलियों के साथ शांति वार्ता की संभावना पर शिंदे ने कहा, ‘‘जब कोई पेशकश :माओवादियों की तरफ से: ही नहीं है तो हम किससे बात करेंगे ? आपके साथ ?’’ यह पूछने पर कि क्या नक्सलियों से निपटने में सरकारी नीति में खामियां हैं तो उन्होंने कहा कि वर्तमान रणनीति संतोषजनक है.

उन्होंने कहा, ‘‘कभी..कभार चूक हो जाती है. हमें और सतर्क रहना होगा. हमें संघर्ष करना है. हमें आदिवासियों के कल्याण पर अधिक ध्यान देना है.’’ छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर शिंदे ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे में ऐसी मांग बिल्कुल नैसर्गिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें