जब राहुल गांधी ने दिया सुझाव, तो उत्सुक होकर बोले छोटे भाई वरुण गांधी- मैं आपकी बात से सहमत हूं
नयी दिल्ली : भाजपा सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चल रही है. इस बीच हम एक रोचक किस्सा आपके समक्ष रख रहे हैं. दरअसल, यह घटना अप्रैल 2016 की है. संसद भवन के एनेक्सी में यूं तो संसद की स्टैंडिंग कमेटी की काफी बैठकें होती हैं, लेकिन एनेक्सी हुई संसद […]
नयी दिल्ली : भाजपा सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चल रही है. इस बीच हम एक रोचक किस्सा आपके समक्ष रख रहे हैं. दरअसल, यह घटना अप्रैल 2016 की है. संसद भवन के एनेक्सी में यूं तो संसद की स्टैंडिंग कमेटी की काफी बैठकें होती हैं, लेकिन एनेक्सी हुई संसद की विदेश मंत्रालय की स्टैंडिग कमेटी की इस बैठक का नजारा कुछ अलग था.
एक ही हॉल में गोलमेज पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी. बैठक में वरुण गांधी, कर्ण सिंह, सुप्रिया सुले, शरद त्रिपाठी, पवन वर्मा सरीखे सांसद मौजूद थे. चर्चा चल रही थी कि साल की आखिरी बैठक है और पहली बार वरुण गांधी शिरकत कर रहे हैं, तभी कुछ ही देर में बैठक में इंट्री हुई एक और सदस्यकी जिनका नाम राहुल गांधी था.
छानबीन के बाद पता चला कि राहुल भी वरुण की तरह साल भर में पहली बार पहुंचे थे.
कुर्सी पर बैठते ही राहुल ने बाकी सदस्यों के साथ ही वरुण को हैलो किया, तो वरुण ने भी कुर्सी पर बैठे हुए हाय कहकर गर्मजोशी से जवाब दिया. अन्य सदस्य इस नजारे को गौर से देख रहे थे. बैठक के बीच में कई मौकों पर राहुल और वरुण के बीच में यस, हां, ठीक बात है जैसा संवाद हुए.
खास नजारा तब सामने आया जब डिमांड फॉर ग्रान्ट पर हो रही इस बैठक में राहुल ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपना सुझाव वहां मौजूद लोगों के समक्ष रखा. उन्होंने सुझाव दिया कि एनआरआई से शादी के बाद परेशानी में पड़ने वाली महिलाओं की मेडिकल और लीगल मदद के लिए विदेश मंत्रालय का फण्ड काफी कम है, इसको जल्दी बढ़ाने की जरूरत है. इस पर कोई कुछ कहता, उससे पहले ही वरुण ने राहुल का समर्थन किया और कहा कि बिल्कुल सही बात है, मैं भी सहमत हूं. ऐसा किया जाना चाहिए. ये बहुत अच्छा सुझाव है.