मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

भुवनेश्वर : एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल की एक छात्रा आज हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूलती मिली.मृतका की पहचान तान्या बनर्जी के रूप में हुई है.वह बीबीए की छात्रा थी और ओडिशा के तालचर की रहने वाली थी. आज जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल सुपरीडेंट ने उसके कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:59 PM

भुवनेश्वर : एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल की एक छात्रा आज हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूलती मिली.मृतका की पहचान तान्या बनर्जी के रूप में हुई है.वह बीबीए की छात्रा थी और ओडिशा के तालचर की रहने वाली थी. आज जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल सुपरीडेंट ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़वाया,तो उसे फंदे से झूलता पाया.पुलिस ने बताया कि उसके कमरे से एक नोट भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया गया है.बिजनेस स्कूल की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. तान्या बनर्जी के माता-पिता का कहना है कि या तो उसकी बेटी की हत्या हुई है या उसे आत्महत्या के लिए बाध्य किया गया है.उसने मुझे कल रात फोन करके बताया था कि उसे सीनियर टॉर्चर करते हैं.
डीएवी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्कूल के प्रिसिंपल द्वारिका नाथ मिश्रा ने इन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप बिलकुल गलत है.मृतका कल रात तक मानसिक रूप से बिलकुल फिट थी.उसकी मौत का कारण अज्ञात है,छात्रा पर परीक्षा का कोई प्रेशर नहीं था.

Next Article

Exit mobile version