जीइएस सम्मेलन : इवांका ने की भारत व मोदी की सराहना, रोजगार में महिलाओं के लिए अवसर बढ़ाने पर दिया बल

हैदराबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व व्हाइट हाउस में सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवारको भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए देश में कामकाज में महिलाओं की भागीदी बढ़ाये जाने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि अगर भारत में नौकरियों के मामले में स्त्री-पुरुष में भेदभाव आधा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 8:03 PM

हैदराबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व व्हाइट हाउस में सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवारको भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए देश में कामकाज में महिलाओं की भागीदी बढ़ाये जाने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि अगर भारत में नौकरियों के मामले में स्त्री-पुरुष में भेदभाव आधा भी कर कम दिया जाये तो अगले तीन साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को 150 अरब डाॅलर का फायदा हो सकता है. इसके साथ ही इवांका ने महिला उद्यमियों के लिए पूंजी पहुंच तथा समान कानूनों की वकालत की और कहा कि उद्यमिता में लैंगिंग अंतर को पाटने से वैश्विक जीडीपी में दो प्रतिशत तक की अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है.

यहां आठवें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन जीइएस को संबोधित करते हुए इवांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि मोदी भारत को एक संपन्न अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ व दुनिया में उम्मीद का प्रतीक बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इवांका ने कहा, आप जो हासिल कर रहे हैं वह वास्तव में ही विशिष्ट है.

इवांका ने कहा, आप जो हासिल कर पा रहे हैं वह वास्तव में अद्भुत है. बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने तक. उन्होंने कहा, आपके अपने प्रयासों, उद्यमिता व कठोर मेहनत से भारत के लोगों ने 13 करोड़ से अधिक नागरिकों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि है और मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह बढ़ना जारी रखेगा. उन्होंने कहा, यहां भारत में, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना उनके इस विश्वास के लिए करना चाहूंगी कि मानवता की प्रगति महिला सशक्तीकरण के बिना अधूरी है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और वह व्हाइट हाउस का सच्चा मित्र है.

अपने संबोधन में इवांका ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया और कहा कि महिला उद्यमियों की बढ़ती संख्या के बावजूद महिलाओं को खुद का कारोबार शुरू करने, स्वामित्व रखने व उसे आगे बढ़ाने में बड़ी दिक्कतें आती हैं. उन्होंने कहा, महिला की अगुवाई वाले कारोबार को बल देना केवल समाज के लिए ही अच्छा नहीं है, बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा है. एक अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में अगर उद्यमशीलता में स्त्री-पुरुष असमानता को दूर कर दिया जाये, तो हमारी वैश्विक जीडीपी दो प्रतिशत तक बढ़ सकती है. इवांका इस सम्मेलन में अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इवांका से मुलाकात भी हुई.

Next Article

Exit mobile version