डेरा हिंसा : हनीप्रीत, 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा को लेकर हरियाणा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को हनीप्रीत इंसा और 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. बीते 25 अगस्त को पंचकूला में भड़की हिंसा […]
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा को लेकर हरियाणा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को हनीप्रीत इंसा और 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
बीते 25 अगस्त को पंचकूला में भड़की हिंसा में 41 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे. हनीप्रीत और 11 अन्य आरोपियों को भारतीय दंड संहिता के तहत आने वाले अपराधों के अलावा देशद्रोह एवं आपराधिक साजिश का आरोपी बनाया गया है.
पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए एस चावला ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 216 के तहत आरोपी बनाया गया है. पंचकूला के एसीपी मुकेश मलहोत्रा की अगुवाई वाली एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोप पत्र दायर किया. राम रहीम को दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.