कांग्रेस संस्थाओं का दुरुपयोग कर जीत नहीं सकती: मोदी

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस को सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग रोक देना चाहिए. मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कांग्रेस को हकीकत समझनी चाहिए. आप सीबीआई का दुरुपयोग कर देश पर कब्जा बनाने में सफल नहीं होंगे. सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग रोक दीजिए.’’ इस कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस को सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग रोक देना चाहिए.

मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कांग्रेस को हकीकत समझनी चाहिए. आप सीबीआई का दुरुपयोग कर देश पर कब्जा बनाने में सफल नहीं होंगे. सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग रोक दीजिए.’’ इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज लोगों का दिल्ली से विश्वास उठ चुका है. आगामी दिनों में हमारे राज्य में उपचुनाव हैं और अगले साल आम चुनाव होंगे. कांग्रेस को तब अपनी करतूतों का खामियाजा भुगतना होगा. ’’ गुजरात में दो जून को विधानसभा की चार और लोकसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होंगे.

Next Article

Exit mobile version