सलेम (तमिलनाडु) :केरल लव जेहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज से सलेम के होम्योपैथिक कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने वाली हादिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने कोर्ट से आजादी मांगी थी, लेकिन सच्चाई यह है कि मैं आज भी आजाद नहीं हूं. मैं अपने पति से मिलना चाहती हूं, लेकिन मिल नहीं पा रही. मैंने कोर्ट से अपने बुनियादी अधिकारों की मांग की जो एक नागरिक का हक है, इसका राजनीति और जातिवाद से कोई लेना देना नहीं है. मैं उन लोगों से बात करना चाहती हूं, जो मुझे पसंद हैं.
गौरतलब है कि हादिया कल शाम कोर्ट के आदेश पर पहुंची हैं. अखिला अशोकन उर्फ हादिया यहां कोर्ट के आदेश से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई करेंगी. कल शाम अखिला उर्फ हादिया को कड़ी सुरक्षा के बीच कोयंबटूर से यहां लाया गया. कॉलेज के प्रिसिंपल जी कन्नन ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई यहां अपने हिंदू नाम अखिला अशोकन से ही करेंगी. 25 साल की अखिला यहां 11 महीने तक इंटर्नशिप करेंगी.
केरल लव जेहाद : सुप्रीम कोर्ट में बयान देने पहुंची हादिया, जानें हिंदू से मुसलमान बनने तक की पूरी कहानी
हादिया ने बताया कि उसने अपने पति से मिलने की इजाजत मांगी है और उसे उम्मीद है कि उसे अनुमति मिल जायेगी. बाद में हादिया को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर कॉलेज के हॉस्टल पहुंचाया गया, जो वहां से पांच किलोमीटर दूर है. कॉलेज के प्रिसिंपल ने बताया कि हादिया के दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और आज से वह नियमित रूप से कक्षाओं में भाग ले सकेगी.